Asia Cup 2022: एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप का आगाज होने में अब महज 10 दिन का वक्त बचा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया की नज़र रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीतने पर होगी. हालांकि एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा के पास बल्ले से भी बेहद अहम मुकाम हासिल करने का मौका है.


रोहित शर्मा एशिया कप में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. रोहित शर्मा ने अब तक एशिया कप में 883 रन बनाए हैं. अगर इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा 117 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.


एशिया कप के इतिहास में अब तक दो ही बल्लेबाज एक हजार रन बना पाए हैं. हालांकि अब तक जिन दोनों खिलाड़ियों ने 1000 रन बनाए हैं वो श्रीलंका से हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा ने एशिया कप के इतिहास में 1000 रन पूरे करने का मुकाम हासिल किया है. अब रोहित शर्मा के पास इस मुकाम को हासिल करने वाला तीसरा बल्लेबाज बनने का मौका है.


अच्छे फॉर्म में हैं रोहित शर्मा


रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. बीते एक साल में चोटिल होने की वजह से रोहित शर्मा कई अहम मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले रोहित शर्मा अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं.


रोहित शर्मा ने कप्तान बनने के बाद अपने खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है. रोहित शर्मा मैच की शुरुआत से ही अटैक करने लगते हैं और विरोधी टीम के गेंदबाजों को दबाव में लाने की कोशिश करते हैं. रोहित शर्मा साफ कर चुके हैं कि वो इसी अंदाज में खेलना जारी रखेंगे.


IND vs ZIM: रिपोर्टर का एक्सेंट सुनकर शिखर धवन ने दिया दिलचस्प रिएक्शन, वीडियो देख मुस्कुरा देंगे आप