T20 World Cup 2022, Team India: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 202) शुरू होने के कई दिन पहले से ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बारे में खुलासा किया है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया जाते ही ताबड़तोड़ अभ्यास शुरू कर दिया था. टीम में मौजूद खिलाड़ियों ने खुद को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में ढालना शुरु कर दिया था. रोहित शर्मा ने इस बारे में बताया कि बड़े दौरे पर अच्छी तैयारी की ज़रूरत होती है.


रोहित शर्मा ने किया खुलासा


रोहित शर्मा ने इस टीम के जल्दी ऑस्ट्रेलिया आ जाने के बारे में बात करते हुए कहा, “बड़े दौरों पर आपको अच्छी तैयारी करने की ज़रूरत होती है. कई लोग विदेशी परिस्थिति में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं होते हैं. यह बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट का बहुत सावधानी भरा फैसला था. हम अपनी सर्वश्रेष्ठ ताकत के लिए तैयार रहना चहाते हैं. इसी के चलते हमने पहले ऑस्ट्रेलिया आने का फैसला किया.”


रोहित शर्मा से मेलबर्न में बारिश के आसार को लेकर सवाल पूछा गया. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, “यहां टॉस थोड़ा ज़रूरी होता है. मेलबर्न का मौसम बदलता रहता है. आप नहीं जानते कि यहां कल क्या होने वाला है. हम ये सोचकर यहां आएंगे कि 40 ओवर का खेल होगा. अगर बारिश आती है तो ये एक छोटा खेल हो जाएगा, जिसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं.”


भारत के लिए खेलना एक बड़ा सम्मान


रोहित से इस मैच को लेकर सवाल किया गया कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच उनके करियर का सबसे बड़ा मैच है? रोहित ने इस पर जवाब देते हुए कहा, “मौके बदलते रहते हैं. मैं 2007 में भी पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच खेल चुका हूं. मैं जब भी भारत के लिए खेलता हूं तो ये मेरे लिए एक बड़ा पल होता है, फिर चाहें वो 2007 या 2022. भारत के लिए खेलना सबसे अहम है. मैं जानता हूं कि भारत के लिए खेलने का क्या मतलब है. मुझे पता है यह बहुत बड़ा सम्मान है.”


गौरतलब है टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर, रविवार को मेलबर्न में खेलेगी. इससे पहले खेले गए एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान का दो बार आमना सामना हुआ था. इसमे टीम इंडिया ने पहला मैच जीता और दूसरे में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इससे पहले साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.


ये भी पढ़ें....


T20 World Cup 2022: विक्टोरिया की गवर्नर को कप्तान रोहित शर्मा ने गिफ्ट की टीम इंडिया की जर्सी, देखें पूरा वीडियो


IND vs PAK: मेलबर्न की गलियों में दिखा टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा, दीवारों पर रोहित-विराट की बनाई गई पेंटिंग, VIDEO