Rohit Sharma and Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे वक़्त से टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम के लिए काफी योगदान दिए हैं. रोहित शर्मा मौजूदा वक़्त में तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल रहे हैं, जबिक बल्ले से कोहली का भी योगदान जारी है. रोहित शर्मा ने 2007 में अपना अतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वहीं विराट कोहली ने 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कमद रखा था. आइए जानते हैं बीते 10 सालों में दोनों का टीम इंडिया के लिए योगदान कैसा रहा. 


बीते 10 सालों में ऐसे रहे रोहित-विराट के अंतर्राष्ट्रीय आंकड़े (23 फरवरी, 2013 से 23 फरवरी, 2023 तक)


बीते 10 सालों में रोहित शर्मा ने कुल 313 इंटरनेशनल मैच खले हैं. इन मैचों की 342 पारियों में उन्होंने 46.4 की औसत के कुल 14359 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 41 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उन्होंने इस दौरान उनके बल्ले से कुल 1408 चौके और 479 छक्के लगाए हैं.  


वहीं विराट कोहली ने पिछले 10 सालों 359 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों की कुल 410 पारियों में उन्होंने 56.2 की औसत से 19402 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 98 अर्धशतक लगाए हैं. बीते 10 सालों में विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 1911 चौके और 242 छक्के निकले हैं. 


अब तक ऐसा रहा दोनों का इंटरनेशनल करियर 


रोहित शर्मा- रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 47 टेस्ट, 241 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 46.76 की औसत से 3320 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 9 शतक और 14 अर्धशतक बनाए हैं. 


इसके अलावा वनडे में उन्होंने 48.91 की औसत से 9782 रन बनाए हैं. इसमें वो 30 शतक और 48 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 31.32 की औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं. 


विराट कोहली- कोहली ने अब तक अपने करियर में कुल 106 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 48.49 की औसत से 8195 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 57.69 की औसत से 12809 रन बनाए. इसमें उनके बल्ले से 46 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं. 


वहीं टी20 इंटरनेशनल में कोहली ने 52.73 की औसत और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


ENG vs NZ 2nd Test: वेलिंग्टन टेस्ट में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत, पहले दिन रूट और ब्रूक ने जड़े नाबाद शतक