Joe Root Test Century: न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में जो रूट (Joe Root) ने शतक जड़ा है. मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर वह 182 गेंद पर 101 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. टेस्ट क्रिकेट में 8 महीने बाद उनके बल्ले से शतक निकला. इस शतक के साथ ही उन्होंने महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.


जो रूट के करियर का यह 29वां शतक है. डॉन ब्रैडमैन ने भी अपने करियर में 29 शतक जड़े थे. दिसंबर 2012 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जो रूट 10 साल के अपने टेस्ट करियर में अब तक 10,801 रन जड़ चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत 49.77 का रहा है. इस फॉर्मेट में वह 56 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.


हैरी ब्रूक के साथ की 294 रन की साझेदारी
वेलिंग्टन टेस्ट में जो रूट की यह महत्वपूर्ण पारी उस वक्त आई जब इंग्लैंड की टीम महज 21 रन पर ही 3 विकेट गंवा चुकी थी. रूट ने हैरी ब्रूक (184) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 294 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को मुश्किल हालातों से निकाला. फिलहाल यह दोनों खिलाड़ी पहले दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं. बता दें कि पहले दिन महज 65 ओवर का ही खेल हो सका. यहां बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा.


सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रूट
जो रूट फिलहाल अपना 129वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह 12वें नंबर पर मौजूद हैं. नंबर-1 पर मौजूद सचिन तेंदुलकर के 15,921 रन से वह 5,120 रन पीछे हैं. रूट अभी महज 32 साल के हैं. ऐसे में अगर वह टेस्ट क्रिकेट में 6-7 साल तक टिक जाते हैं और इसी अंदाज में रन बनाते रहते हैं तो वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.


यह भी पढ़ें...


SRH Captain: पिछले दो सीजन से बेपटरी हुई SRH को जीत की राह दिखा पाएंगे एडन मारक्रम? जानें इस खिलाड़ी का कप्तानी रिकॉर्ड