New BCCI President:  सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) मौजूदा वक़्त में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने 2019 में इस पदभार को संभाला था. उनके कार्यकाल को 3 साल पूरे हो गए हैं और उनकी जगह पूर्व भारतीय खिलाड़ी रोजर बिन्नी (Roger Binny) का अध्यक्ष बनाना लगभग तय है. बीसीसीआई के इस अध्यक्ष पद के लिए अभी तक सिर्फ रोजर बिन्नी ने नामांकन दाखिल किया है. आइए जानते हैं कि कौन हैं रोजर बिन्नी, जो बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने वाले हैं.


1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के थे हिस्सा


भारतीय टीम ने सबसे पहले साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था. रोजर बिन्नी इस विजेता टीम का हिस्सा थे. उस साल के वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से शानदार परफॉर्म करते हुए कुल 18 विकेट लिए थे. वह टूर्नामेंट सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. हालांकि, इसके बाद भी कई लोग उन्हें अच्छी तरह से नहीं जानते हैं. बात दें कि उनका पूरा नाम रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी है.


साल 1983 के वर्ल्ड कप में रोजर बिन्नी ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच में 8 ओवरों में सिर्फ 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. टीम इंडिया ने उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 129 रनों पर समेट दिया था.


कैसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर


रोजर बिन्नी ने साल 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. वहीं, साल 1987 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपने करियर में कुल 27 टेस्ट मैच खेले, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए 47 विकेट अपने नाम किए और बल्लेबाज़ी करते हुए 830 रन बनाए. वहीं, उन्होंने कुल 72 वनडे मैच खेले, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए 77 विकेट झटके और बल्लेबाज़ी करते हुए 629 रन बनाए. रोजर बिन्नी भारतीय टीम से खेलने वाले पहले एंग्लो-इंडियन खिलाड़ी हैं.


टीम इंडिया की कर चुके हैं कोचिंग


साल 2000 में रोजर बिन्नी अंडर-19 भारतीय टीम के कोच थे, उस साल अंडर-19 भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता था. उस टीम में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे खिलाडी मौजूद थे. कैफ और युवराज सिंह हमेशा रोजर बिन्नी को अपनी कामयाबी का श्रेय देते हैं.


विवादों से है पुराना नाता


गौरतलब है कि रोजर बिन्नी का बेटा स्टुअर्ट बिन्नी भी भारतीय टीम में खेले चुका हैं. जिस वक़्त स्टुअर्ट बिन्नी का सिलेक्शन भारतीय टीम में हुआ था, तब रोजर बिन्नी बीसीसीआई के चयनकर्ता थे. ऐसा कहा गया था कि स्टुअर्ट बिन्नी का सिलेक्शन उन्हीं के चलते हुआ है. इस पर रोजर बिन्नी ने कहा था कि जब स्टुअर्ट बिन्नी का नाम आया था, तब वो मीटिंग छोड़कर चले गए थे.


ये भी पढ़ें.....


सौरव गांगुली बने रहना चाहते थे BCCI अध्यक्ष, लेकिन अब इस कारण छोड़ना पड़ेगा पद


T20 World Cup 2022: थियेटर में भी देख सकेंगे भारत के सभी मुकाबले, इन शहरों में मिलेगी सुविधा