AUS vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए डेविड मिलान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 82 रनों का योगदान दिया है. ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.


पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने चौथे ओवर की पहली गेंद पर ही अपने कप्तान जोस बटलर का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद पांचवें ओवर की पहली गेंद पर एलेक्स हेल्स भी चलते बने थे. 21 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड को पारी संभालने की जरूरत थी. हालांकि, 53 रनों के स्कोर पर ही उन्होंने बेन स्टोक्स के रूप में अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया था.  स्टोक्स के आउट होने के बाद कुल स्कोर में केवल एक ही रन जुड़ा था कि हैरी ब्रूक भी आउट हो गए.


54 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद मलान और मोईन अली ने पांचवें विकेट के लिए 92 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी और इंग्लैंड को मैच में वापस लौटाया था. मोईन अली 27 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी खेलने के बाद आउट हुए. मोईन ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए.


मोईन के आउट होने के बाद भी मलान की शानदार बल्लेबाजी जारी रही. आखिरी ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने 49 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली. मलान की पारी में सात चौके और चार छक्के शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए. एडम जैंपा ने भी दो विकेट चटकाए.


यह भी पढ़ें:


NZ vs BAN: बांग्लादेश को हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, पाकिस्तान से होगा सामना


T20 World Cup 2022: दीपक चाहर हुए बाहर; शमी, सिराज और शार्दुल जल्द पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलिया