Virat Kohli KL Rahul Yuzvendra Chahal Team India T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का जल्द ही आगाज होगा. इसमें भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है, जो कि 23 अक्टूबर खेला जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी टी20 विश्वकप को लेकर जमकर तैयारी कर रहे हैं. टूर्नामेंट के आगाज से पहले भारतीय खिलाड़ी घूमने का भी आनंद उठा रहे हैं. इसी सिलसिले में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.


चहल ने पूर्व विराट कोहली और केएल राहुल के साथ दो तस्वीरें ट्वीट की हैं. इन्हें हजारों फैंस ने लाइक किया है. जबकि कई ट्विटर यूजर्स ने इन पर प्रतिक्रिया भी जाहिर की है. चहल ने फोटो के लिए कैप्शन लिखा, ''व्हाट अ पर्थ-फैक्ट डे.'' चहल की इस फोटो को 12 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्विटर पर लाइक किया है. जबकि 470 से ज्यादा लोगों ने इस रीट्वीट किया है. यह फोटो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर की है.


गौरतलब है कि टी20 विश्वकप का 16 अक्टूबर से आगाज होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा. यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना आखिरी ग्रुप मैच 6 नवंबर को खेलेगी. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. फाइनल मैच 13 नवंबर को आयोजित होगा.


 






यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: दीपक चाहर हुए बाहर; शमी, सिराज और शार्दुल जल्द पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलिया


Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: कर्नाटक के बल्लेबाज का तूफानी शतक, 200 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों को किया पस्त