एशिया कप के फाइनल मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान की टक्कर श्रीलंका के साथ होने जा रही है. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. रिजवान का कहना है कि वह पाकिस्तान के सामने सचिन तेंदुलकर को खेलता देखकर डर जाते थे.


क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद रिजवान ने इस बात का खुलासा किया. रिजवान ने कहा, ''जब मैं बच्चा था तो मुझे पाकिस्तान के सामने सचिन तेंदुलकर को खेलता देखने से डर लगता था. मुझे लगता था कि मैं सचिन तेंदुलकर को पसंद करता हूं, लेकिन मुझे चिंता रहती थी कि जब वो पाकिस्तान के खिलाफ रन बना रहे हैं तो मैं उस बात का जश्न कैसे मना पाऊं.''


बता दें कि सचिन तेंदुलकर का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने कई यादगार पारियां खेली हैं. बात चाहे 2003 के वर्ल्ड कप की हो या फिर 2011 के वर्ल्ड कप की ये सचिन के बल्ले का ही कमाल था कि पाकिस्तान की टीम को उन्होंने अपने दम पर ही आगे बढ़ने से रोक दिया था.


नए नायक बनकर उभरे मोहम्मद रिजवान


हालांकि अब पाकिस्तान की टीम में भी बदलाव देखने को मिला है. मोहम्मद रिजवान भारत के खिलाफ पाकिस्तान के नए नायक बनकर उभरे हैं. रिजवान की बदौलत ही 2021 में किसी वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को मात दी थी. 


भारत के खिलाफ रिजवान का कमाल इस साल एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भी जारी रहा. रिजवान के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से मात दी. पाकिस्तान से हार के बाद भारत के एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई थी. इतना ही नहीं भारत के खिलाफ खेली गई पारी से रिजवान टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज भी बनने में कामयाब रहे. 


Steve Smith बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के नए वनडे कप्तान, डेविड वार्नर भी रेस में शामिल