एरोन फिंच के संन्यास के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे के लिए नए कप्तान को चुनने की चुनौती है. नया कप्तान बनने की रेस में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का नाम सबसे आगे है. कप्तानी पर बैन के बावजूद डेविड वार्नर (David Warner) भी इस रेस में बने हुए हैं. इन दोनों के अलावा एलेक्स कैरी और ग्लैन मैक्सवेल का नाम भी नए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के लिए चर्चा में है.


एक सर्व के मुताबिक 49 फीसदी लोग स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का कप्तान बनते देखना चाहते हैं. डेविड वार्नर को 21 फीसदी लोगों का साथ मिला है. ग्लैन मैक्सवेल इस सर्व में तीसरे नंबर पर रहे हैं और 11 फीसदी लोग उन्हें ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कमान संभालते हुए देखना चाहते हैं.


ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी कप्तान बनने की रेस में शामिल हैं. कैरी को 8 फीसदी लोगों ने ऑस्ट्रेलिया का अगला कप्तान बनने के लिए वोट किया है. टेस्ट टीम की कप्तान पैट कमिंस हालांकि इस रेस में काफी पीछे हैं. कमिंस को सिर्फ 4 फीसदी वोट मिले हैं. मिशेल मार्श को 5 फीसदी लोगों ने ऑस्ट्रेलिया का अगला कप्तान बनने के लिए वोट किया है.


वार्नर पर लगा बैन हट सकता है


स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाए जाने में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने कोई समस्या नज़र नहीं आ रही है. बॉल टेपरिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ करीब 3 साल तक ऑस्ट्रेलिया के लीडरशिप ग्रुप से दूर रहे. लेकिन पिछले साल उन्हें टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था. इसलिए उन्हें ही वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने की संभावना अधिक है. 


डेविड वार्नर फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लीडरशिप बैन की वजह से टीम के कप्तान नहीं बन सकते हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से वार्नर पर लगा यह बैन हटाने की मांग हो रही है. अगले महीने वार्नर पर लगे इस बैन पर चर्चा होनी है. अगर वार्नर पर लगा यह बैन हट जाता है तो वह भी कप्तानी पर मजबूती से दावा ठोंक सकते हैं. वार्नर हालांकि 36 साल के हो चुके हैं इस वजह से भी उनका दावा थोड़ा कमजोर नज़र आता है.


T20 World Cup: टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर, वर्ल्ड कप के लिए फिट हुए जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल