Sourav Ganguly On Rishabh Pant: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट (Director of Cricket) हैं. अब उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की रिकवरी पर बड़ा अपडेट दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) और टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) तक फिट हो पाएंगे या नहीं.


हालांकि, ऋषभ पंत आईपीएल 2023 (IPL 2023) का हिस्सा नहीं होंगे, ये बात पहले से साफ है, लेकिन वह दोबारा कब तक क्रिकेट मैदान पर दिखेंगे? दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली के मुताबिक, ऋषभ पंत को पूरी तरह फिट होने में तकरीबन 2 साल का वक्त लगा जाएगा.


ऋषभ पंत पर सौरव गांगुली ने क्या-क्या कहा?


- सौरव गांगुली ने कहा कि ऋषभ पंत को पूरी तरह रिकवर होने में तकरीबन 2 साल का वक्त लग जाएगा. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज तकरीबन 2 साल बाद मैदान पर वापसी करेंगे.


- पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली के मुताबिक, ऋषभ पंत वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक संभवतः रिकवर नहीं कर पाएंगे.


- सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का एलान जल्द कर सकती है.


ऋषभ पंत की रिकवरी पर सौरव गांगुली क्या बोले


सौरव गांगुली ने कहा कि मेरी ऋषभ पंत से कई बार बात हुई. यह वक्त ऋषभ पंत के लिए आसान नहीं है, यह चुनौतीपूर्ण समय है. इस वक्त वह सर्जरी के बाद रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत तकरीबन साल भर बाद या फिर 2 साल का भी वक्त लग सकता है, वह मैदान पर वापसी करेंगे. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि ऋषभ पंत जल्द भारत के लिए मैदान पर दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें-


ENG vs NZ: बेन स्टोक्स का क्या है अगला प्लान? स्टीफन फ्लेमिंग के साथ बातचीत में किया खुलासा


2024 T20 World Cup के लिए इन 8 टीमों ने किया क्वालीफाई, श्रीलंका और आयरलैंड नहीं बना पाए जगह