ICC Women T20 World Cup 2024: 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल बांग्लादेश में होना है. इस मेगा इवेंट के लिए आठ टीमों ने सीधे तौर पर क्वालीफाई किया है. हालांकि, श्रीलंका और आयरलैंड आईसीसी 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई नहीं कर सके हैं.  


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को पुष्टि की है कि बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए आठ टीमों की स्वचालित क्वालीफायर के रूप में पहचान की गई है. क्वालीफाई प्रक्रिया के अनुसार, प्रत्येक समूह की शीर्ष तीन टीमें मेजबानों के साथ सीधे क्वालीफाई करेगी और 10-टीम टूर्नामेंट से छह प्रत्यक्ष क्वालीफायर के बाहर सर्वोच्च रैंक वाली टीम होगी.


ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका लीग चरण में ग्रुप 1 की शीर्ष तीन टीमों के रूप में सीधे क्वालीफाई करने वाली टीमें हैं, जबकि इंग्लैंड, भारत और वेस्टइंडीज समान रूप से ग्रुप 2 से जगह बनाएगी.


बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के नौवें सीजन के मेजबान के रूप में क्वालीफाई किया, जबकि पाकिस्तान ने 27 फरवरी, 2023 तक आईसीसी महिला टी20 टीम रैंकिंग में अगली सर्वोच्च रैंक वाली टीम होने के कारण इसमें स्थान बनाया. शेष दो स्थानों की पहचान अगले साल की शुरूआत में होने वाले ग्लोबल क्वालीफायर के जरिए की जाएगी.


इस साल के टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों में से श्रीलंका और आयरलैंड सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रहने वाली टीमें हैं. श्रीलंका इस समय रैंकिंग में आठवें स्थान पर है, जबकि आयरलैंड 10वें स्थान पर है.


यह भी पढ़ें:


PSL Points Table: लाहौर कलंदर्स धमाकेदार जीत के बाद टॉप पर पहुंचा, जानिए किस नंबर पर है मुल्तान सुल्तांस