Sophie Ecclestone in UP Warriorz: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में इंग्लैंड की सोफी एकलस्टोन (Sophie Ecclestone) के लिए फ्रेंचाइजियों में जमकर होड़ मची. तीन फ्रेंचाइजियों ने उनके लिए लगातार बोलियां लगाई. आखिरी में यूपी वारियर्ज़ (UP Warriorz) ने उन्हें अपनी स्क्वाड में शामिल करने में सफल रही. यूपी वारियर्ज़ ने सोफी को 1.80 करोड़ में खरीदा.


इस इंग्लिश ऑलराउंडर का बेस प्राइस 50 लाख था. इनके लिए सबसे पहले गुजरात जायंट्स ने बोली लगाई. इसके बाद कैपिटल्स फ्रेंचाइजी भी उनके लिए बोली लगाने लगी. इन दोनों के बीच चल रही रेस जब एक करोड़ के पार पहुंची तो यूपी वारियर्ज ने एंट्री की और आखिरी में बाजी भी उन्हीं के हाथ लगी.


सोफी एकलस्टोन अभी महज 23 साल की हैं लेकिन उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. 17 साल की उम्र में ही उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल गया था. वर्तमान में यह खिलाड़ी महिलाओं की टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. वह बाएं हाथ की स्पिनर हैं. गेंदबाजी के साथ-साथ वह बल्लेबाजी भी कर सकती हैं. वह दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं. कुछ मौकों पर उन्होंने महत्वपूर्ण पारियां भी खेली हैं.


कैसा है सोफी एकलस्टोन का T20I रिकॉर्ड
सोफी एकलस्टोन ने जुलाई 2016 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब तक वह 66 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं. यहां उन्होंने 15.93 के लाजवाब गेंदबाजी औसत से 89 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका इकोनॉमी रेट भी 6 से कम रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि महिला टी20 क्रिकेट की सबसे बेस्ट गेंदबाज यूपी वारियर्ज के हाथ लग गई है.


सोफी निचले क्रम में ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी कर लेती हैं. उन्होंने अब तक 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 23 पारियों में 18.33 की औसत से 165 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 117.85 रहा है. 


यह भी पढ़ें...


Photos: शादी से पहले ही पिता बने ये स्टार क्रिकेटर, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल