RCB Retain & Release List: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया. इन रिलीज खिलाड़ियों की फेहरिस्त में वानेंदू हसारंगा, हर्षल पटेल और जोश हेजलवुड जैसे बड़े नाम शामिल हैं.


इन खिलाड़ियों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किया रिटेन-


फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर (ट्रेड), विशाल विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार













इन खिलाड़ियों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किया रिलीज-


जोश हेज़लवुड, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव


आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन...


इससे पहले आईपीएल 2023 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन में 14 मुकाबले खेले. जिसमें 7 जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही. गौरतलब है कि अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी. हालांकि, यह टीम आईपीएल 2009 के अलावा 2011 और 2016 में फाइनल खेल चुकी है, लेकिन अब तक यह टीम खिताब जीतने में नाकाम रही है.


ये भी पढ़ें-


Mumbai Indians Captain: 'रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी', पूर्व दिग्गज का बड़ा दावा


Martin Guptill: 'आज भी नफरत भरे मैसेज मिलते हैं', वर्ल्ड कप 2019 में धोनी को रन आउट करने के बाद से परेशान हैं मार्टिन गुप्टिल