RCB Players At Siddhivinayak Temple: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. अब तक 5 मैचों में फाफ डु प्लेसी की टीम को महज 1 जीत नसीब हुई है, जबकि 4 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में 2 प्वॉइंट्स के साथ नौवें पायदान पर है. साथ ही इस टीम का नेट रन रेट बेहद खराब है. बहरहाल, इस बीच आरसीबी के खिलाड़ी भगवान के शरण में पहुंचे. महिपाल लोमरोर के अलावा कर्ण शर्मा, विशक विजयकुमार और सुयश प्रभुदेसाई प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. 


भगवान की शरण में पहुंचे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी!


श्री सिद्धिविनायक मंदिर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों ने पूजा-अर्चना की. सोशल मीडिया पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होगा. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी.






विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे, लेकिन आरसीबी...


हालांकि, विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन इसके बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 गेंदों पर 113 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी, लेकिन फाफ डु प्लेसी की टीम हार को टाल नहीं सकी. विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. अब तक विराट कोहली ने 5 मैचों में 105.33 की एवरेज से 316 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है. वहीं, इसे फेहरिस्त में विराट कोहली के बाद गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन दूसरे नंबर पर हैं. साई सुदर्शन के नाम 5 मैचों में 38.20 की एवरेज से 191 रन दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मंयक यादव की चोट पर आया अपडेट, जानिए अगला मैच खेलेंगे या नहीं?


IPL 2024: इस सीजन इन अनकैप्ड गेंदबाजों की चमक सकती है किस्मत, टीम इंडिया से आ सकता है बुलावा