क्रिकेट जगत की सबसे दिलचस्प हस्तियों में से एक रवि शास्त्री अक्सर अपने बेबाक और अनोखे स्वभाव के लिए चर्चा में बने रहते हैं. चाहे कमेंट्री की बात करें या व्यक्तिगत जीवन की, रवि शास्त्री का बिंदास अंदाज उन्हें सबसे हटके साबित करता है. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिससे उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने X पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो नीले रंग का बाथ रोब पहन कर किसी हीरो की तरह पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. मगर सबसे ज्यादा उनके कैप्शन ने ध्यान खींचा है, जिसमें उन्होंने लिखा, "आई एम हॉटी, आईएम नॉटी, आईएम सिक्सटी." हिन्दी में उनके कैप्शन का अर्थ समसमझें तो उन्होंने लिखा, "मैं बेहद आकर्षक हूं, नटखट हूं और मेरी उम्र 60 है."


इसके कुछ देर बाद ही रवि शास्त्री ने उसी नीले बाथ रोब में दूसरी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो बैठे हुए हैं. बैकग्राउंड को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो किसी स्पा में मौजूद हैं. उन्होंने दूसरी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "क्या यह तस्वीर आपको मेरी तरफ आकर्षित करने के लिए काफी है? खैर ये अच्छा विषय है कि रवि शास्त्री 60 की उम्र में अपने जीवन का पूरा आनंद ले रहे हैं, लेकिन कमेन्ट सेक्शन में लोग भी उनके मजे लेने में जरा भी पीछे नहीं हट रहे हैं.






सोशल मीडिया पर कोई कह रहा है कि रवि शास्त्री इतने हॉट हैं कि आजकल तापमान उन्हीं के कारण बढ़ रहा है, तो किसी ने मजे लेते हुए लिखा कि वो जूडो का अभ्यास कर रहे हैं. वहीं किसी ने यह भी लिखा कि उनका अकाउंट शायद हैक हो गया है. आमतौर पर शास्त्री अपने सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत से जुड़ी तस्वीरें और बातें साझा करते रहते हैं, लेकिन उनके इस नए अंदाज ने सबको हिलाकर रख दिया है.


यह भी पढ़ें:


WATCH: माही के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का रहस्य हुआ उजागर, वाइफ साक्षी ने खोला राज, वीडियो वायरल