MS Dhoni retirement: एमएस धोनी ने बिना किसी को बताए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद फैंस काफी हैरान रह गए थे. अब उनकी वाइफ साक्षी धोनी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एमएस धोनी के संन्यास का राज खोलती नजर आ रही हैं. साथ ही वह इसके पीछे की वजह भी बता रही हैं.


वीडियो में क्या कहती हैं साक्षी?
साक्षी वीडियो में कहती हैं, "जब हमने जीवा के बारे में सोचा तो मैंने धोनी से कहा कि अगर आप एक बच्चा चाहते हैं, तो आपको कम से कम एक फॉर्मेट से हट जाना चाहिए. आपके पास समय नहीं होगा अपने बच्चे के साथ आनंद लेने के लिए." वीडियो में साक्षी ये भी कहती नजर आती हैं, "जब जीवा का जन्म हुआ तो अस्पताल में सभी लोग कह रहे थे कि आपके पति नहीं आए. तो मैंने उनसे कहा था कि उनकी प्राथमिकता क्रिकेट हैं और मेरी प्राथमिकता वो हैं. ऐसे में जो उनकी प्राथमिकता वो ही मेरी है."






धोनी ने किस फॉर्मेट से कब संन्यास लिया?
टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, धोनी ने वाइट-बॉल क्रिकेट में आउटसेंडिंग परफॉर्मन्स का जलवा दिखाया. उनकी सीमित ओवरों की कप्तानी 2017 में समाप्त हुई, बाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में उनका वनडे करियर खत्म हुआ. आखिरकार, धोनी ने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया.


धोनी ने जीती आईसीसी की 3 ट्रॉफी
महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2007 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाई. धोनी तीन अलग-अलग सीमित ओवर टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं. उन्होंने 2010, 2016 में एशिया कप जीतने वाली टीमों का भी नेतृत्व किया और 2018 में खिताब जीतने वाली टीम के मेंबर्स थे.


यह भी पढ़ें:
CSK vs KKR: धोनी का दिखा पुराना अंदाज़, गायकवाड़ को बनाया जीत का हीरो, फैंस को आई कोहली की याद