India Pakistan World Championship 1985 Final: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को 1985 में बेंसन एंड हेज्स वर्ल्ड चैंपियनशिप (India-Pakistan World Championship 1985 Final) में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब का अपने नाम किया था. अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए उन्हें गोल्डन 'Audi 100 Car' उपहार में दी गई थी. शास्त्री ने अब इस मैच से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि कैसे फाइनल में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने स्लेजिंग करने की कोशिश की थी.


मियांदाद ने कही थी ये बात
शास्त्री (Ravi Shastri) ने बताया कि 1985 बेंसन एंड हेजेज टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के लिए हमें 15-20 रनों की दरकार थी. फील्ड सेटिंग देखने के लिए मेरी नजर स्क्वायर लेग पर जा रही थी. पाकिस्तान के कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) मिडविकेट पर थे. उन्होंने मुझसे कहा कि तू बार-बार उधर क्या देख रहा है. गाड़ी को क्यूं देख रहा है? वो मिलने वाली नहीं है तेरे को, मैंने जावेद से कहा कि जावेद, मेरी तरफ ही आ रही है.


सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन
बेंसन एंड हेज्स वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रवि शास्त्री (Javed Miandad) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस मैच में नाबाद 63 रन की पारी खेली थी और 1 विकेट अपने नाम किया था. वहीं इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मुकाबलों में 45.50 की औसत से 182 रन बनाए थे और 8 विकेट अपने नाम किए थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था साथ ही ऑडी कार दी गई थी. इस कार से भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाया था. 


ये भी पढ़ें...


Shikhar Dhawan: बेटे से मिलकर खुश हुए टीम इंडिया के गब्बर, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट


MS Dhoni: कलाकार ने कपड़े पर उकेरी धोनी-जीवा की खास तस्वीर, माही ने खुद जाकर खरीदा