IND Vs IRE: इंडिया और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 26 जून से होने जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाने की वकालत की है.


रवि शास्त्री ने आयरलैंड दौरे पर कोच की भूमिका निभा रहे नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण को सीरीज की शुरुआत से पहले खास सलाह दी. शास्त्री ने कहा कि लक्ष्मण को नंबर तीन पोजिशन के लिए राहुल त्रिपाठी को मौका देना चाहिए. शास्त्री ने कहा कि त्रिपाठी ने आईपीएल में लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से खुद को साबित किया है और वह डेब्यू के हकदार हैं.


इस साल राहुल त्रिपाठी को केकेआर की बजाए सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था. राहुल ने अपनी नई टीम को बिल्कुल निराश नहीं किया. राहुल ने 158 के शानदार स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए और टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपना दावा ठोंका.


आसान नहीं है राह


राहुल को हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. बीसीसीआई के इस फैसले पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने निराश जाहिर की थी. लेकिन आयरलैंड दौरे के लिए राहुल का चयन आखिरकार हो ही गया.


केएल राहुल के लिए हालांकि प्लेइंग 11 में जगह बनाना आसान नहीं है. अय्यर और पंत के इंग्लैंड में होने की वजह से मिडिल ऑर्डर में फिलहाल दो स्लॉट खाली हैं. लेकिन इन दो स्लॉट पर सूर्याकुमार यादव और संजू सैमसन दावा ठोंक रहे हैं.


Ranji Trophy 2022 Final: रजत पाटीदार ने भी जड़ा शतक, मध्य प्रदेश ने मुंबई पर कसा शिकंजा