IND vs IRE 1st T20: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की लीडरशिप में भारत की टी20 स्क्वाड (Indian T20 Team) फिलहाल आयरलैंड दौरे पर है. यहां डबलिन में दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी गैरमौजूद हैं. विराट और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों से लेकर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारी के लिये लीसेस्टर में वॉर्म-अप मैच खेल रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया अपने दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में आयरलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है, यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा.


हार्दिक पांड्या के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी की यह पहली परीक्षा होगी. आयरलैंड के खिलाफ इस नई युवा टीम को लीड कर और बेहतर नतीजे देकर उनके पास भविष्य में टीम इंडिया की स्थायी कप्तानी मिलने की अपनी उम्मीदों को मजबूत करने का मौका होगा. इस युवा टीम में उन्हें दिनेश कार्तिक जैसे वेटरन खिलाड़ी और सूर्यकुमार यादव व संजू सैमसन जैसे टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों का अच्छा साथ मिलेगा. बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से राहुल त्रिपाठी और उमरान मलिक जैसे युवाओं को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिल सकता है.


1. भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कब होगा?
यह मुकाबला 26 जून को रात 9 बजे होगा.


2. भारत और आयरलैंड का यह मैच कहां खेला जाएगा?
यह मैच डबलिन के 'दी विलेज' क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.


3. भारत बनाम आयरलैंड टी20 मुकाबला किस चैनल पर प्रसारित होगा?
यह मुकाबला सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.


4. भारत-आयरलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv एप पर देखी जा सकती है.


5. दोनों टीमों की स्क्वाड कैसी है?
भारत की स्क्वाड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.


आयरलैंड की स्क्वाड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टलिंर्ग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.


यहां भी पढ़ें..


Ahmed Shehzad: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने रोया अपना दुखड़ा, बोले- 'विराट को धोनी का साथ मिला लेकिन यहां तो किसी की सफलता हजम ही नहीं होती'  


Olympics 2036 की भारत को मेजबानी मिली तो रूसी स्पेशलिस्ट करेंगे मदद, सीमा पार से आया ऑफर