Gautham Gambhir on KL Rahul: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए. वनडे टीम में उन्हें जरूर लिया गया लेकिन उनकी उप कप्तानी चली गई. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को वनडे टीम का उप कप्तान बना दिया गया. भविष्य के कप्तान के तौर पर देखे जाने वाले केएल राहुल के लिए यह दोहरा झटका था. अब इस पर IPL में केएल राहुल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautham Gambhir) का रिएक्शन आया है.


गौतम गंभीर ने कहा है, 'अगर आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो कोई और आपकी जगह ले ही लेगा. यह बात संजू सैमसन या केएल राहुल के लिए ही नहीं है, यह विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भी लागू होती है. अगर वह नहीं खेलेंगे तो आप टीम में उनकी जगह पर सवाल जरूर उठाएंगे. यही इंटरनेशनल क्रिकेट है. कोई भी शख्स ऐसा नहीं होता कि उसके बिना कुछ हो ही नहीं सकता. तो अब आपके पास तीन वनडे है. आप मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कीजिए और रन बनाइये क्योंकि आखिरी में आपका प्रदर्शन ही आपको टीम में जगह देगा, आपका नाम नहीं.'


इस साल बेरंग रहे केएल राहुल
केएल राहुल के लिए साल 2022 पूरी तरह बेरंग रहा. बल्लेबाजी में तो वह फ्लॉप रहे ही, साथ ही कप्तानी में भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. केएल राहुल ने इस साल 16 टी20 इंटरनेशनल खेले. इनमें उन्होंने महज 28.93 की बल्लेबाजी औसत और 126.53 के स्ट्राइक रेट से महज 434 रन बनाए. इस साल उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े. इसमें आधे अर्धशतक छोटी टीमों के खिलाफ आए. एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में तो केएल राहुल पूरी तरह फ्लॉप रहे. अच्छी टीमों के खिलाफ वह बेहद सस्ते में पवेलियन लौटे.


इस साल वनडे में 7 मैचों में की कप्तानी
केएल राहुल ने इस साल 7 वनडे मैचों में कप्तानी की. यहां उन्होंने 6 पारियों में 19.16 की औसत और 68.86 के स्ट्राइक रेट से महज 115 रन बनाए. यानी कप्तान के तौर पर भी वह बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे. वह अपनी कप्तानी में टीम को कुछ खास सफलता भी नहीं दिला सके. संभवतः यही कारण है कि उन्हें श्रीलंका सीरीज में उप कप्तान नहीं बनाया गया है.


यह भी पढ़ें...


Mohammed Siraj: गुम हुआ बैग नहीं मिला तो सिराज ने ट्विटर का लिया सहारा, 'एयर विस्तारा' ने ऐसे दिया जवाब