Ravi Ashwin Bowled Marnus Labuschagne Video: इंदौर वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया. वहीं, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने जिस गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को बोल्ड आउट किया, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर रवि अश्विन का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रवि अश्विन बता रहे हैं कि उन्होंने किस तरह मार्नस लाबुशेन को बोल्ड आउट करने में कामयाबी हासिल की.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


दरअसल, रवि अश्विन की गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद की लाइन को पूरी तरह चूक गए. इसके बाद मार्नस लाबुशेन का रिएक्शन देखने लायक था. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को रवि अश्विन की मैजिक बॉल पर भरोसा नहीं हो रहा था. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रवि अश्विन की मैजिक बॉल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






रवि अश्विन ने क्या कहा?


जिस गेंद पर रवि अश्विन ने मार्नस लाबुशेन को आउट किया, मैच के बाद उस जादुई गेंद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. रवि अश्विन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे. मेरी कोशिश थी कि सही लाइन, लेंग्थ और वैरिएशन के साथ गेंद डालूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मार्नस लाबुशेन मेरी गेंदों पर लगातार रिवर्स स्वीप की कोशिश कर रहे थे. इस वजह से मैं गेंद की लाइन, लेंग्थ और वैरिएशन में बदलाव लगातार बदलाव कर रहा था.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS 3rd ODI: राजकोट में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें वेदर फोरकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स


Women Cricket Team Wins Gold: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल