IND vs AUS Live Streaming & Weather Forecast: भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. राजकोट वनडे भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 शुरू होगा. भारतीय टीम तीसरा वनडे जीतकर 3 मैचों की सीरीज में कंगारूओं का सूपड़ा साफ करने चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली जीत की तलाश है.


क्या बारिश की भेंट चढे़गा राजकोट वनडे?


बुधवार को सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन राजकोट में भिड़ेंगी. लेकिन इस दिन राजकोट में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? दरअसल, बुधवार को राजकोट में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही बूंदा-बादी के आसार हैं. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो राजकोट में मैच के दिन बहुत ज्यादा बारिश के आसार नहीं है.


कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग


भारतीय फैंस भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्पोर्ट्स-18 पर देख सकेंगे. इसके अलावा जियो सिनेमा पर मैच पर की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इस तरह क्रिकेट फैंस स्पोर्ट्स-18 और जियो सिनेमा पर लाइव देख पाएंगे. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.


भारतीय टीम ने सीरीज के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला मोहाली में खेला गया था. वहीं, केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हरा दिया. बहरहाल, अब सीरीज का तीसरा वनडे राजकोट में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Women Cricket Team Wins Gold: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल


IND vs PAK: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को राहत, भारत की ओर से खिलाड़ियों को जारी होगा वीजा