Ravi Ashwin vs David Warner: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर नजर आ रहे हैं. दरअसल, रवि अश्विन की गेंद पर डेविड वार्नर ने राइड हैंडर बैट्समैन बनकर चौका जड़ा. लेकिन इसके बाद रवि अश्विन ने डेविड वार्नर से बदला चुकता कर लिया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


डेविड वार्नर ने रवि अश्विन को राइटी बनकर चौका लगाया. इसके बाद भारतीय ऑफ स्पिनर ने शानदार वापसी की. रवि अश्विन ने डेविड वार्नर को आउट कर बदला चुकता कर लिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. डेविड वार्नर ने आउट होने से पहले 39 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया.






भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन...


वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रनों का स्कोर बनाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली. शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 104 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 105 रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 72 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 38 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: इंदौर में फुस्स हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत ने 70 रनों से जीता दूसरा वनडे, सीरीज पर किया कब्जा


Asian Games 2023: म्यांमार के खिलाफ ड्रॉ के बाद सुपर-16 में पहुंची भारतीय फुटबॉल टीम, ऐसा रहा मैच का रोमांच