Rashid Khan's World Cup 2023 Fees Donation: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने भूकंप पीड़ितों के लिए अपनी पूरी वर्ल्ड कप फीस दान करने का फैसला किया है. 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांतों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. भूकंप में सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कई लोग गंभीर रूप के घायल हुए हैं. भूकंप ने पश्चिमी हेरात, फराह और बदगीस के इलाकों को भारी नुकसान पहुंचाया है. राशिद खान ने एक्स अकाउंट (ट्वीटर) के ज़रिए इस बात की जानकारी दी कि वो भूकंप पीड़ितों के लिए वर्ल्ड कप की पूरी फीस दान कर देंगे. 


राशिद ने एक्स पर लिखा, “मुझे अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांतो (हेरात, फराह और बदगीस) में आए भूकंप के बारे में बहुत दुख के साथ पता चला. मैं पीड़ित लोगों की मदद के लिए वर्ल्ड कप 2023 की पूरी फीस दान कर रहा हूं.” इसके आगे उन्होंने बताया कि वो पीड़ियों के लिए जल्द ही पैसा जुटाने के लिए अभियान शुरू करेंगे. इस पोस्ट के कमेंट्स के ज़रिए लोग राशिद खान की खूब तारीफ कर रहे हैं. 


वहीं भूकंप से हुई तबाही की बात करें तो अब तक 2,000 से ज़्यादा लोगों के जान जानें की खबर है. वहीं 10,000 लोगों के घायल होने की भी खबर है. भूकंप के झटके इतने ज़ोरदार थे कि देश कुछ गांव पूरी तरह तबाह-बर्बाद हो गए हैं. भूकंप की तीव्रता 6.3 की थी.






विश्व कप का पहला मुकाबला गंवा चुकी है अफगानिस्तान


गौरतलब है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप का पहला मुकाबला गंवा चुकी है. टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से हार झेली थी. दोनों के बीच मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था. अब अफगानिस्तान की दूसरी भिड़ंत भारत के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगी, जो विश्व कप का 9वां मुकाबला होगा. वहीं भारत और अफगानिस्तान का टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा. टीम इंडिया पहला मैच जीत चुकी है. 


 


ये भी पढ़ें...


Dharamsala Outfield: धर्मशाला की खराब आउटफील्ड से बेहद निराश दिखे जॉस बटलर, कह दी ये बड़ी बात