NZ vs NED Innings Report: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 322 रन बनाए. इस तरह नीदरलैंड्स को जीतने के लिए 323 रनों की दरकार है. न्यूजीलैंड के लिए विल यंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए. विल यंग ने 80 गेंदों पर 70 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, रचिन रवीन्द्र ने 51 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. इससे पहले नीदरलैंड्स के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.


टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम...


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही. न्यूजीलैंड के ओपनर ड्वेन कॉन्वे और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 67 रन जोड़े. ड्वेन कॉन्वे 40 गेंदों पर 32 रन बनाकर पवैलियन लौटे. डेरी मेचिल ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 गेंदों पर 48 रन बनाए. हालांकि, ग्लेन फिलिप्स 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने 46 गेंदों पर 53 रन बनाए.


ऐसा रहा नीदरलैंड्स के गेंदबाजों का हाल


नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की बात करें तो आर्यन दत्त के अलावा वॉन मीकेरन और रोलोफ वान डर मर्व को 2-2 कामयाबी मिली. बेस डी लीडे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड्स को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, न्यूजीलैंड ने अपने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. बहरहाल, इस मैच में भी न्यूजीलैंड टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन नहीं खेल रहे हैं. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी केन विलियमसन नहीं खेल पाए थे. केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लेथम कीवी टीम की कप्तानी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: शुभमन गिल के पाकिस्तान के साथ खेलने पर भी सवाल? जानें रिकवरी में लगेगा कितना समय


Zainab Abbas: हिन्दू विरोधी ट्वीट के लिए चलते विवादों में रहती हैं पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास