अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 224 रन से हरा दिया. टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की यह दूसरी जीत थी. इसके साथ ही टीम के कप्तान राशिद खान के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.


राशिद टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर डेब्यू करते हुए पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक मैच में 10 या इससे अधिक विकेट और 50 रनों की पारी खेली है.


राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से दमदार प्रदर्शन किया. राशिद ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इस मुकाबले के पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए.


इससे पहले राशिद बल्लेबाजी के दौरान शानदार 51 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 342 रन तक पहुंचाने में मदद की थी.


आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमत शाह (102) की शतक की मदद से अफगानिस्तान की टीम ने 342 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.


अफगानिस्तान की पहली पारी के जवाब में बांग्लादेशी टीम 205 रन ही बना पाई. इस तरह मेहमान टीम ने बांग्लादेश पर पहली पारी में 137 रनों की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में अफगानिस्तान की टीम ने 260 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 397 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम खेल के आखिरी दिन अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 173 रन ही बना पाई.