भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक मनीष पांडे आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. मनीष पांडे का जन्म 10 नवंबर 1989 को उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था. हालांकि उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत दक्षिण भारत के कर्नाटक रणजी टीम से किया.


आपको बता दें कि मनीष जितने स्टायलिश बल्लेबाज हैं उतने ही वो फिटनेस फ्रीक भी माने जाते हैं. फिटनेस के मामले में वह मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली को कड़ी टक्कर देते हैं. विराट कोहली को दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर माना जाता है लेकिन मनीष पांडे इस मामले में विराट कोहली की बराबरी करते हैं.


भारतीय टीम के लिए मनीष पांडे ने साल 2015 में डेब्यू किया था. हालांकि मनीष भारतीय टीम में लगातार अंदर बाहर होते रहे हैं. मनीष को मध्यक्रम का एक बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है लेकिन भारतीय टीम में मिले लगातार मौके को वह नहीं भुना पाए हैं.


हालांकि मनीष ने टी-20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का छाप छोड़ चुके हैं. मनीष ने इस फॉर्मेट में उस समय सनसनी मचा दिया था जब वह आईपीएल में सबसे पहले शतक लगाने वाले भारतीय बने थे.


साल 2009 में डेक्कन चार्जस के खिलाफ खेलते हुए मनीष ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 73 गेंदों मे 10 चौके और चार छक्कों की मदद से 114 रनों की नाबाद पारी खेली थी. टी-20 क्रिकेट में मनीष पांडे कुल दो बार शतक लगा चुके हैं.


मनीष भारतीय टीम के लिए 23 वनडे और 31 टी-20 मैच खेल चुके हैं. वनडे क्रिकेट में मनीष ने एक शतक के साथ 36.66 की औसत के साथ 440 रन बनाए हैं.  वनडे में एक शतक के अलावा मनीष ने दो अर्द्धशतक भी लगाए हैं.


वहीं टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने दो अर्द्धशतकों के साथ कुल 565 रन बनाए हैं.


मनीष भारतीय टीम के अलावा आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, मुंबई इंडियंस, पुणे वारियर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. वहीं वह लंबे समय से इंडिया ए टीम का भी प्रतिनिधित्व कर रहें हैं.