ICC Men Player of the Month February: पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने खूब रन बनाए. इस युवा बल्लेबाज ने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 712 रन बना डाले. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने रिकॉर्ड 2 दोहरा शतक जड़े. इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे. वहीं, अब युवा ओपनर को अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. दरअसल, यशस्वी जायसवाल को फरवरी महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है.


वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर अन्नाबेल सदरलैंड को वीमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ से नवाजा गया. पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अन्नाबेल सदरलैंड ने बल्लेबाजी के अलावा के अलावा गेंदबाजी में दम दिखाया था.


इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने लगाया रनों का अंबार


यशस्वी जायसवाल की बात करें तो इस युवा बल्लेबाज ने फरवरी महीने में रनों का अंबार लगा दिया. फररी महीने में यशस्वी जायसवाल ने 112 की एवरेज से 560 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में पलटवार करते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की कामयाबी में यशस्वी जायसवाल का बड़ा योगदान रहा. इस ओपनर ने विशाखापट्टनम टेस्ट में 209 रन बनाए. वहीं, राजकोट टेस्ट में 214 रन बना डाले.


'यह अवॉर्ड जीतने के बाद काफी खुश हूं, मुझे उम्मीद है कि...'


वहीं, यशस्वी जायसवाल सितंबर 2023 के बाद आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले शुभमन गिल सितंबर 2023 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बने थे. इस अवॉर्ड के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा कि यह अवॉर्ड जीतने के बाद काफी खुश हूं, मुझे उम्मीद है कि आगामी दिनों में फिर दोहरा पाउंगा. इंग्लैंड के खिलाफ मेरी पहली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज थी, यह मेरे लिए शानदार अनुभव रहा.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: सीरीज हारने के बाद होश में आया इंग्लैंड, कोच मैकुलम बोले- भारत ने 'बैजबॉल' की बैंड बजा दी


Legends Cricket Trophy: क्रिस गेल की टीम हुई पूरी तरह फेल, इरफान पठान की तेजतर्रार पारी के सामने टेके घुटने