Mumbai vs Vidarbha: रणजी ट्रॉफी 2023-24 का फाइनल मैच रविवार से मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है. विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ और भूपेन ललवानी ने ओपनिंग की. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके. रहाणे और अय्यर पहली पारी में 7-7 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई ने 176 रनों के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे.


श्रेयस अय्यर पिछले कुछ मैचों में लगातार फ्लॉप रहे हैं. वे इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके. अय्यर नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरे. उन्होंने इस दौरान 15 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया और 7 रन बनाए. अय्यर को उमेश यादव ने आउट किया. अय्यर इससे पहले तमिलनाडु के खिलाफ महज 3 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेले. इस दौरान विशाखापट्टनम में 27 रन और 29 रन बनाकर आउट हुए. वहीं हैदराबाद में 35 रन और 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.


महज 7 रन बनाकर आउट हुए कप्तान रहाणे -


अजिंक्य रहाणे के लिए भी पिछले कुछ मैच आसान नहीं रहे हैं. वे फाइनल में नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान 35 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे को हर्ष दुबे ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रहाणे इससे पहले तमिलनाडु के खिलाफ 19 रन बनाकर आउट हुए थे. बड़ौदा के खिलाफ एक पारी में जीरो पर आउट हुए थे. वहीं एक और पारी में 3 रन बनाकर चलते बने थे. रहाणे आसाम के खिलाफ 22 रन ही बना पाए थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ एक पारी में अर्धशतक लगाया था.


शार्दुल ने बचाई मुंबई की लाज -


मुंबई ने 218 रनों के स्कोर पर पहली पारी में 9 विकेट गंवा दिए थे. ओपनर पृथ्वी शॉ 63 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने 5 चौके लगाए थे. ललवानी 37 रन बनाकर आउट हुए. मुशीर खान 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हार्दिक तमोरे महज 5 रन ही बना सके. शम्स मुलानी ने 13 रनों का योगदान दिया. शार्दुल ठाकुर ने टीम की लाज बचा ली. वे खबर लिखने तक 74 रन बनाकर खेल रहे थे.


यह भी पढ़ें : Rohit Sharma: रोहित शर्मा के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, युवी और सूर्यकुमार ने भी लिए मजे