Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा नियमित रूप से अपने मजेदार किस्सों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. मैदान के अंदर स्टम्प माइक पर रिकॉर्ड हुई उनकी बातें कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. उनकी कप्तानी में हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराया है. सीरीज के बाद रोहित शर्मा ने खुशी मनाते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसका कैप्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने के साथ-साथ आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है.


रोहित शर्मा का अनोखा अंदाज


रोहित शर्मा द्वारा साझा की गई तस्वीर में उनके अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान दिखाई दे रहे हैं. 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "गार्डन में घूमने वाले बंदे." उनके इस कैप्शन ने सोशल मीडिया पर जैसे आग लगा दी है. इस पोस्ट पर युवराज सिंह ने कमेन्ट करते हुए हंसने वाला इमोजी शेयर किया है. वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए बताया कि यशस्वी और गिल जरूर घूमने वाले बंदे हैं.


रोहित हमेशा मस्ती भरे अंदाज में दिखाई देते हें, लेकिन इन दिनों वो अपनी रिटायरमेंट को लेकर दिए गए बयान के कारण भी चर्चा का कारण बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जिस दिन उन्हें लगेगा कि वो अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं तभी मैनेजमेंट को अपने अंतिम फैसले के बारे में जानकारी दे देंगे.


खैर फिलहाल रोहित काफी अच्छी लय में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 400 रन बनाए हैं. उनका बल्ला अच्छे टच में हैं, इसलिए आईपीएल 2024 में वो खूब रनों की बरसात कर सकते हैं. आईपीएल 2024 से जुड़ा एक अहम पहलू ये भी है कि रोहित इस बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं करेंगे. उनके बजाय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंप दी गई है.


यह भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर! ऋषभ पंत की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट