Mumbai vs Vidarbha, Final: मुंबई क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल मैच में पहली पारी में 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली. शार्दुल के साथ-साथ पृथ्वी शॉ ने भी अहम भूमिका निभाई. दूसरी ओर विदर्भ के लिए यश ठाकुर और हर्ष दुबे ने घातक बॉलिंग करते हुए 3-3 विकेट लिए. उमेश यादव को भी दो विकेट मिले. इस मुकाबले की पहली पारी में श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे फ्लॉप रहे. 


शार्दुल ठाकुर ने डूबती हुई मुंबई की पारी को किनारे लगाने का काम किया है. मुंबई ने 99 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 111 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गवाएं. टीम ने 176 रनों के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन शादुल आखिरी तक टिके रहे. उन्होंने 69 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 75 रन बनाए. शार्दुल की इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस तरह मुंबई ने पहली पारी में 200 रनों का आंकड़ा पार किया.


शार्दुल-पृथ्वी के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज -


मुंबई ने ऑल आउट होने तक पहली पारी में 224 रन बनाए. इस दौरान पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर के अलावा कोई भी नहीं चला. टीम के लिए पृथ्वी और भूपेन ललवानी ओपनिंग करने आए. पृथ्वी ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए. ललवानी ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. मुशीर खान 12 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर बैटर हार्दिक तमोरे भी कुछ खास नहीं कर सके. वे 41 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. शम्स मुलानी ने 13 रनों का योगदान दिया.


फ्लॉप रहे कप्तान रहाणे और अय्यर -


टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे फाइनल मैच में फ्लॉप रहे. रहाणे 35 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. वे एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके. श्रेयस अय्यर 15 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 1 चौका लगाया. ये दोनों ही बल्लेबाज पिछले कुछ मैचों में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए हैं.


विदर्भ के लिए यश-हर्ष का शानदार प्रदर्शन -


यश ठाकुर और हर्ष दुबे ने फाइनल में मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. यश ने 11 ओवरों में 54 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. हर्ष ने 20 ओवरों में 62 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने 3 मेडन ओवर भी निकाले. उमेश यादव ने भी 2 विकेट लिए. उन्होंने 13.3  ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट लिए.


यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2024: रहाणे-अय्यर ने डुबोई मुंबई की लुटिया, विदर्भ के खिलाफ फाइनल में फ्लॉप