Rahul Dravid On KL Rahul: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर लगातार कयास लग रहे हैं. खासकर, बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा? बतौर विकेटकीपर केएल राहुल के अलावा केएस भरत दावेदार हैं. लेकिन इस बीच भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने इशारों में साफ कर दिया कि पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में केएस भरत के ऊपर केएल राहुल को तवज्जो मिलेगी.


राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल के लिए क्या कहा?


भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केएल राहुल टेस्ट फॉर्मेट में अपनी विकेटकीपिंग को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट फॉर्मेट में विकेटकीपिंग करना मजेदार चुनौती होती है. लेकिन केएल राहुल के लिए यह अच्छा अवसर है. चूंकि, ईशान किशन हमारी टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद हमारे पास विकेटकीपर के लिए विकल्प हैं. केएल राहुल अपनी विकेटकीपिंग को लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं. हालांकि, इस खिलाड़ी लगातार टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग नहीं की है, लेकिन 50 ओवर फॉर्मेट में करते रहे हैं.


क्यों केएल राहुल के लिए विकेटकीपिंग आसान होगी?


राहुल द्रविड़ ने कहा कि पिछले तकरीबन 5-6 महीने से केएल राहुल लगातार विकेटकीपिंग कर रहे हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका में स्पिन की तुलना में गेंद पिच पर पड़ने के बाद तेजी से जाती है. इस कारण केएल राहुल का काम आसान हो जाएगा, चूंकि यहां की पिच पर गेंद बहुत ज्यादा स्पिन नहीं होगी. हमारे लिए केएल राहुल जैसे विकल्प का होना शानदार है, जो विकेटकीपिंग के अलावा अच्छी बल्लेबाजी करता है. बहरहाल, राहुल द्रविड़ के बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि पहले टेस्ट में केएस भरत के ऊपर केएल राहुल को तवज्जो मिलेगी, यानी केएल भरत को बाहर बैठना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें-


Boxing Day Test: क्रिकेट में कैसे हुई बॉक्सिंग की एंट्री और क्या है इसका इतिहास? यहां मिलेगी पूरी जानकारी


Watch: टीम इंडिया की जीत के बाद दिखा अद्भूत नजारा, भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें खींचती दिखीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली