South Africa Playing 11 Vs India: टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सफेद जर्सी में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. 26 दिसंबर से शुरू होने वाले इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जाना जाएगा. दरअसल, क्रिसमस के मौके पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में जो टेस्ट मैच खेला जाता है उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है. 


टेस्ट सीरीज में टेंबा बावुमा दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान संभालेंगे. इसके अलावा कगीसो रबाडा, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी और लुंगी नगिदी जैसे सीनियर खिलाड़ी भी टेस्ट सीरीज में एक्शन में दिखेंगे. प्लेइंग इलेवन की बात करें तो सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डीन एल्गर के साथ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले टोनी डी जॉर्जी पारी का आगाज़ कर सकते हैं. 


इसके बाद तीन नंबर पर कप्तान टेंबा बावुमा, चार नंबर पर एडन मार्करम, पांच नंबर पर कीगन पीटरसन और छह नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेनी खेल सकते हैं. पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम एक स्पिनर के साथ उतरेगी. ऐसे में केशव महाराज स्पिन विभाग संभालेंगे. 


चार तेज गेंदबाजों को मिल सकती है जगह 


भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. कप्तान टेंबा बावुमा प्लेइंग इलेवन में गेराल्ड कोएत्जी और मार्को यानसेन के रूप में दो फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को जगह दे सकते हैं. इनके अलावा कगीसो रबाडा और लुंगी नग्दी को भी अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है. 


पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- टोनी डी डॉर्जी, डीन एल्गर, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, काइल वेरेनी (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगीसो रबाडा और लुंगी नगिदी. 


यह भी पढ़ें-


IND vs SA: पहले टेस्ट में कौन करेगा ओपनिंग? केएल राहुल और केएस भरत में किसे मिलेगी जगह? ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन