टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन पहले ही सेशन में दो विकेट झटककर उन्होंने डेल स्टेन के 439 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब वह टेस्ट क्रिकेट में आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.


अश्विन ने आज पहले सेशन में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुशल मेंडिस की मजबूत पार्टनरशिप को तोड़कर डेल स्टेन के रिकॉर्ड की बराबरी की. श्रीलंका के इन दो खिलाड़ियों के बीच 97 रन की साझेदारी हो चुकी थी. अश्विन ने कुशल मेंडिस को विकेट के पीछे कैच कराया. मेंडिस 54 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अश्विन ने 105 के कुल स्कोर पर श्रीलंका को एक और झटका दिया. उन्होंने इस स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा (4) को पवेलियन भेजा. इस विकेट के गिरते ही अश्विन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच गए.


ये हैं टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन: 800 विकेट
2. शेन वॉर्न: 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन: 640 विकेट
4. अनिल कुंबले: 619 विकेट
5. ग्लेन मैक्ग्रा: 563 विकेट
6. स्टुअर्ट ब्रॉड: 537 विकेट
7. कर्टनी वॉल्स: 519 विकेट
8. आर अश्विन: 440 विकेट
9. डेल स्टेन: 439 विकेट
10. कपिल देव: 434 विकेट 


बेंगलुरु टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत
बेंगलुरु में पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन भारत बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. 447 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम ने खबर लिखे जाने तक 126 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अब महज 6 विकटों की दरकार है.


यह भी पढ़ें..


ये हैं IPL 2022 की सभी 10 टीमों के हेड कोच, बतौर खिलाड़ी कमाल का रहा है प्रदर्शन


चलते-चलते धड़ाम से पूल में गिर पड़े एलेक्स कैरी, खूब लगे ठहाके, पैट कमिंस ने शेयर किया वीडियो