Cricketers Who Announced Their Retirement In 2023: पिछले दिनों भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में टीम इंडिया को हराकर छठी बार वर्ल्ड कप जीता. वहीं, इस वर्ल्ड कप के बाद अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक समेत कई बड़े खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. आज हम नजर डालेंगे उन क्रिकेटरों पर जिन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा.


क्विंटन डिकॉक


साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि, क्विंटन डिकॉक के लिए वर्ल्ड कप शानदार रहा. इस टूर्नामेंट में क्विंटन डिकॉक ने 594 रन बनाए. लेकिन अब यह विकेटकीपर बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के लिए वनडे फॉर्मेट में नजर दिखेगा. हालांकि, क्विंटन डिकॉक आईपीएल समेत बाकी टी20 लीगों में खेलते रहेंगे.


डेविड विली


इंग्लैंड के क्रिकेटर डेविड विली ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. डेविड विली ने 72 वनडे मैचों के अलावा 43 टी20 इंटरनेशनल खेले. इसके अलावा डेविड विली आईपीएल में 11 मैच खेल चुके हैं. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद डेविड विली ने कहा कि अब वह इंग्लैंड के लिए नहीं खेलेंगे.


इमाद वसीम


पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. इमाद वसीम पाकिस्तान के लिए 55 वनडे मैचों के अलावा 66 टी20 मैच खेले. इमाद वसीम ने वनडे फॉर्मेट में 42.87 की एवरेज और 110.29 की स्ट्राइक रेट से 986 रन बनाए. इसके अलावा वनडे मैचों में 44 विकेट लिए.


ड्वेन प्रिटोरियस


इस साल साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस ने क्रिकेट को अलविदा कहा. ड्वेन प्रिटोरियस ने 3 टेस्ट मैचों के अलावा 27 वनडे और 30 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया. ड्वेन प्रिटोरियस ने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में क्रमशः 7, 35 और 35 विकेट लिए.


आरोन फिंच


ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन आरोन फिंच ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन फिंच 5 टेस्ट मैचों के अलावा 146 वनडे और 103 टी20 मैच खेले. इसके अलावा आरोन फिंच आईपीएल में 92 मैच खेल चुके हैं.


जोगिंदर शर्मा


भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था. इस भारतीय टीम का हिस्सा जोगिंदर शर्मा भी थे. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में जोगिंदर शर्मा ने आखिरी ओवर डाला था. भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. वहीं, इस साल जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. हालांकि, पिछले लंबे वक्त से जोगिंदर शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.


ये भी पढ़ें-


SENA देशों में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का कैसा रहा है कार्यकाल? इंग्लैंड और साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर मिली लगातार पांचवीं हार