IND vs SA 2nd Test, Cape Town: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाप पहला टेस्ट एक पारी 32 रनों से गंवाया था, जो सेंचुरियन में खेला गया था. अब दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम रविवार (30 दिसंबर) को उड़ान भरेगी. केपटाउन के लिए उड़ान भरने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. टीम इंडिया ने शमी और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पहला टेस्ट खेला था. 


हालांकि तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान ने दूसरे टेस्ट के लिए मोहम्मद शमी को रिप्लेस कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आवेश खान ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें चोटिल शमी की जगह सीनियर टीम में शामिल किया. हालांकि पहले टेस्ट में शमी की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इेलवन में शामिल किया था. हालांकि मुकेश कुमार भी एक ऑप्शन थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में किस पेस अटैक के साथ उतरेगी. 


पहला टेस्ट बुरी तरह हारी थी टीम इंडिया, सिर्फ राहुल और कोहली का चला था बल्ला


सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को एक पारी और 32 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी. भारत के लिए सिर्फ केएल राहुल और विराट कोहली ने बल्ले से कमाल किया था, जबकि बाकी सभी बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. केएल राहुल ने भारत की पहली पारी में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए थे, जिसके चलते टीम इंडिया 245 रनों से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी थी. राहुल के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका था. इस दौरान अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट झटके थे, जबकि नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए थे. 


फिर भारत के लिए दूसरी पारी में विराट कोहली ने 76 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था. इसके अलावा शुभमन गिल ने 26 रन स्कोर किए थे. वहीं, बाकी 09 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे. इस दौरान अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा मार्को यानसेन ने 3 और कगिसो रबाडा ने 2 विकेट झटके थे. 


 


ये भी पढ़ें...


Cricket Australia: 'वह सेलेक्टर नहीं...', ऑस्ट्रेलियाई कोच ने डेविड वॉर्नर को सुनाई खरी-खोटी, बताया उनके बाद कौन करेगा ओपनिंग