Maharashtra Cricket News: क्रिकेट का खेल देखने और खेलने जितना सुखदायक है, कभी-कभी यह खेल उतना ही खतरनाक भी साबित होता है. क्रिकेट में अक्सर खिलाड़ी गेंद लगने से घायल हो जाते हैं. कई बार तो गेंद लगने से खिलाड़ी की मौत भी हो जाती है. अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक बल्लेबाज़ ने ऐसा शॉट मारा कि गेंद बॉलर के प्राइवेट पार्ट पर लगी और उसने वहीं दम तोड़ दिया. 


यह मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है. पुणे के लोहगांव में क्रिकेट खेलते वक़्त एक बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर गेंद लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे को शौर्य उर्फ ​​शंभू कालिदास खांडवे के रूप में पहचाना गया. यह दुखद हादसा गुरुवार को हुआ, जब शौर्य अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. इस हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया. 


मिली जानकारी के मुताबिक शौर्य बॉलिंग कर रहा था और एक दूसरा बच्चा बैटिंग कर रहा था, जैसे ही शौर्य ने गेंद फेंकी और बैटिंग कर रहे दूसरे बच्चे ने शॉट खेला, गेंद शौर्य के प्राइवेट पार्ट पर लगी और वह वहीं गिर गया. कुछ देर तक शौर्य ज़मीन पर ही गिरा रहा. 


शौर्य के ज़मीन पर गिरने के बाद वहां मौजूद बाकी लोग उसकी तरफ दौड़े. इसके बाद पास में क्रिकेट खेल रहे और लड़कों को बुलाया गया और शौर्य को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन शौर्य को अस्पताल ले जाने में देर हो चुकी थी. अस्पताल में शौर्य को मृत घोषित कर दिया गया. 


जानलेवा है क्रिकेट बॉल


क्रिकेट की बॉल कभी-कभी जानलेवा साबित होती है. पेशेवर क्रिकेट में भी क्रिकेट बॉल ने कई लोगों की जान ली है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की घटना बहुत मशहूर है. बैटिंग करते वक़्त फिल ह्यूज को बॉल लगी थी, जिसके बाद उनकी जान चली गई थी. फिल ह्यूज बाउंसर गेंद का शिकार हुए थे, जो उनके लिए जानलेवा बनी थी. 


 


ये भी पढे़ं...


MS Dhoni को 'बोल्ड' करने के बाद नफरत का शिकार हुए हर्षल पटेल! एक ने कहा- तू तो गया बेटा...