Harshal Patel 'Golden Duck' To MS Dhoni: आईपीएल 2024 का 53वां मैच बेहद रोमांचक और शानदार रहा, जहां बल्लेबाजों ने नहीं बल्कि गेंदबाजों ने कमाल का खेल खेला. यह मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, वहीं चेन्नई के गेंदबाजों ने भी करारा जवाब दिया. जिसके चलते कम स्कोर होने के बावजूद सुपर किंग्स ने मैच बड़े अंतर से जीत लिया.


इस मैच में एक और नजारा देखने को मिला जब हर्षल पटेल ने एमएस धोनी को 'गोल्डन डक' पर बोल्ड किया, जिसे काफी सराहा गया. लेकिन अब हर्षल पटेल को अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर चेन्नई फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.


हर्षल के गेंद पर 'गोल्डन डक' का शिकार हुए एमएस धोनी
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाए गए चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.4 ओवर में 150 रन बनाकर 7 विकेट खो दिए थे. 9वें विकेट के रूप में एमएस धोनी क्रीज पर आए. धोनी पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.


हर्षल को मिले नफरत भरे कमेंट्स
धोनी को 'गोल्डन डक' पर आउट करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस ने सोशल मीडिया पर हर्षल पटेल पर जमकर गुस्सा निकाला. हर्षल पटेल की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई नफरत भरी टिप्पणियां की गईं. कुछ लोगों ने हर्षल को गालियां भी दीं.






एक यूजर ने लिखा- "तेरी औकात है धोनी को आउट करने की?", तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- "आउट कैसे किया थला को", एक और यूजर ने लिखा- "तू तो गया बेटा".


ऐसे ही कई कमेंट्स हैं हर्षल पटेल के इस पोस्ट पर. हालांकि, कुछ फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने हर्षल का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि यह खेल का हिस्सा है और हर्षल ने अपना काम बखूबी किया.


हर्षल पटेल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 6 की इकोनॉमी से 24 रन देकर 3 विकेट लिए.


यह भी पढ़ें: Watch: रमनदीप सिंह बने 'सुपरमैन', गेंद के लिए लगाई 21 मीटर की दौड़, पकड़ा IPL 2024 का बेस्ट कैच!