PSL 2023 Records: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में अब तक 26 मैच खेले जा चुके हैं. 6 टीमों के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अब चार लीग मैच, तीन प्लेऑफ्स और एक फाइनल मुकाबला खेला जाना बाकी है. लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीमें प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी हैं, वहीं कराची किंग्स अंतिम चार की रेस से बाहर हो गई है. प्लेऑफ के बाकी बचे दो स्पॉट के लिए तीन टीमों के बीच होड़ मची हुई है. इन सब के बीच इस टूर्नामेंट में रन बनाने से लेकर विकेट चटकाने में कौन टॉप पर चल रहा है और इस बार के 10 खास आंकड़े क्या हैं, यहां जानें...
1. सर्वोच्च टीम स्कोर: क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ 241 रन का टारगेट चेज़ करते हुए 2 विकेट खोकर 243 रन जड़े.2. सबसे बड़ी जीत: लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 119 रन के विशाल अंतर से हराया.3. सबसे ज्यादा रन: मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 8 पारियों में 421 रन जड़े.4. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी पारी: क्वेटा ग्लैडिएटर्स के जेसन रॉय ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ 63 गेंद पर 145 रन की नाबाद पारी खेली.5. सर्वाधिक बल्लेबाजी औसत: कराची किंग्स के इमाद वसीम ने 9 पारियों में 179.50 की औसत से 359 रन बनाए. वह इन 9 पारियों में महज दो बार आउट हुए.6. सबसे ज्यादा छक्के: लाहौर कलंदर्स के फखर ज़मां ने 9 पारियों में 25 छक्के जड़े.7. सबसे ज्यादा 50+ रन की पारियां: पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने 8 पारियों में 4 बार 50 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.8. सबसे ज्यादा विकेट: मुल्तान सुल्तांस के इहसानुल्लाह ने 8 मैचों में 18 विकेट चटकाए.9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: मुल्तान सुल्तांस के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट झटके.10. सबसे अच्छी इकोनॉमी रेट: यहां लाहौर कलंदर्स के स्पिनर राशिद खान सबसे आगे हैं. उन्होंने 7 मैचों में महज 6.11 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं.
यह भी पढ़ें...