PSL 2021: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे सीजन के बाकी मैच जून के महीने में खेले जाएंगे. पिछले महीने टूर्नामेंट के बीच में सात खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे स्थगित कर दिया था.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि पीएसएल 2021 के बाकी 20 मैच जून में कराची में ही खेले जाएंगे. बता दें कि टूर्नामेंट पर रोक लगने से पहले छठे सीजन में 14 मैच खेले गए और इन सभी मैचों का आयोजन कराची में ही हुआ था.


26 जून से पहले खेला जाएगा फाइनल


पीसीबी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि जून की किस तारीख से पीएसएल 2021 के बचे हुए मैच खेले जाएंगे. हालांकि, यह कंफर्म है कि इसका फाइनल मुकाबला 26 जून से पहले ही खेला जाएगा. क्योंकि 26 जून को पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी टीम मालिकों और पीएसएल गवर्निंग समिति से बातचीत के बाद टूर्नामेंट के लिए नई विंडो चुनी है. हालांकि, पीसीबी ने अभी मैचों की तारीखों का एलान नहीं किया है. बोर्ड ने कहा कि लीग के दोबारा शुरू होने पर वो कड़ी पाबंदियों के साथ नए तरीके से बायो बबल तैयार करेगा.


एशिया कप का रद्द होना तय


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के जून में पीएसएल 2021 के आयोजन के फैसले से एशिया कप के आयोजन पर सवालिया निशान लग गया है. दरअसल, एशिया कप के आयोजन के लिए जून महीने का विंडो रिजर्व है. चूंकि अब पीसीबी ने पीएसएल को प्राथमिकता देने का फैसला किया है इसलिए एशिया कप का रद्द होना तय माना जा रहा है. बता दें कि एशिया कप का आयोजन पिछले साल होना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था.


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG 4th T20: रोहित और राहुल ही करेंगे ओपनिंग, जानें टीम इंडिया की संभावित Playing XI