PM Modi In Team India's Dressing Room: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में ली गई एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस तस्वीर में पीएम मोदी भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गजों के साथ नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने एक ओर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का हाथ पकड़ा रखा है तो दूसरी ओर विराट कोहली के हाथ को भी थामे हुए हैं. यहां पीएम मोदी इन दिग्गजों को वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद ढाढस बंधाते हुए नजर आ रहे हैं.


यह तस्वीर 19 नवंबर को अहमदाबाद में हुए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के ठीक बाद की है. मैच गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ी जब मैदान छोड़ रहे थे, तब सभी के चेहरे हताशा में लटके हुए थे. कप्तान रोहित और मोहम्मद सिराज की आंखों में तो आंसू भी देखे गए थे. ऐसे में स्टेडियम में मौजूद पीएम मोदी मैच खत्म होने के फौरन बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे. यहां उन्होंने काफी देर तक भारतीय खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से बातचीत कर सभी का हौसला बढ़ाया था. इस दौरान कई तस्वीरें क्लिक की गई थी. बस वही तस्वीरें अब रूक-रूक कर सामने आ रही है.


इस दौरान पीएम मोदी के साथ कुछ तस्वीरों में अमित शाह भी नजर आए हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में मौजूद लगभग हर शख्स से बातचीत की थी. उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ की पीठ भी थपथपाई थी. मोहम्मद शमी ने बुधवार को एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की थी. उस तस्वीर में पीएम मोदी उन्हें गले लगाते नजर आ रहे थे.


टीम इंडिया का अजेय अभियान ऐसे हुआ था खत्म
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से शिकस्त मिली थी. लगातार 10 मैचों में एकतरफा जीत दर्ज कर फाइनल में उतरने वाली टीम इंडिया के लिए ऐसी हार अप्रत्याशित थी. फाइनल मुकाबले के पहले हर पहलू पर टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का दावा मजबूत नजर आ रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी दावों को झुठला दिया. यहां टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 240 रन बना पाई. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट खोते हुए ही लक्ष्य हासिल कर लिया.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया से सीखनी चाहिए प्लानिंग, कंगारुओं ने दुनिया को बताया कैसे बनते हैं वर्ल्ड चैंपियन