T20 World Cup 2022 Special: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपनी घरेलू सरजमीं पर टाइटल को डिफेंड करने उतरेगा. वहीं, इसके अलावा भारत-पाकिस्तान जैसी टीमें भी अपनी दावेदारी पेश करेगी. भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. हालांकि, भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. दरअसल, इस टूर्नामेंट में भारत के सूर्यकुमार यादव और ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड जैसे बल्लेबाजों पर नजर रहेगी. आईये नजर डालते हैं 5 ऐसे खिलाड़ियों पर अकेले दम पर मैच का रूख बदल सकते हैं.


1- टिम डेविड
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. भारत के खिलाफ सीरीज में इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. दरअसल, टिम डेविड आसानी से बड़े शॉट मारने की अपनी काबलियित के लिए जाने जाते हैं. साथ ही उन्होंने आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल मैचों में अपनी इस काबिलियत को साबित भी किया है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया को आगामी T20 वर्ल्ड कप में अपने इस बल्लेबाज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


2- सूर्यकुमार यादव
भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बेहतरीन फॉर्म जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अलावा सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2022 में खासा प्रभावित किया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में भी अपने इस फॉर्म को कायम रखा. भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट अपने इस बल्लेबाज से आगामी T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी. दरअसल, सूर्यकुमार यादव स्पिन के अलावा तेज गेंदबाजी के खिलाफ भी आसानी से बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं.


3- शान मसूद
पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद ने इंग्लैंड सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की. दरअसल, पाकिस्तान की टीम कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी पर ज्यादा निर्भर रहती है. पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी कमजोर है. ऐसे में शान मसूद पर पाकिस्तान टीम के लिए मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के अलावा तेजी से रन बनाने की भी जिम्मेदारी होगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि वह ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर शान मसूद टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं या नहीं.


4- हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की. खासकर, हैरी ब्रूक ने बड़े शॉट मारने की अपनी काबिलियत से खासा प्रभावित किया. इसके अलावा हैरी ब्रूक इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जोस बटलर की टीम इस युवा बल्लेबाज से आगामी T20 वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी. हालांकि, ये तो वक्त ही बताएगा कि क्या हैरी ब्रूक T20 वर्ल्ड कप में अपने फॉर्म को कायम रख पाते हैं या नहीं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में इस बल्लेबाज ने जिस तरह बल्लेबाजी की, उससे फैंस और टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें होंगी.


5- ट्रस्टन स्टब्स
साउथ अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज ने पिछले दिनों काफी सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल, साउथ अफ्रीकी T20 लीग में ट्रस्टन स्टब्स सबसे महंगे बिके थे. खासकर, T20 फॉर्मेट में ट्रस्टन स्टब्स ने खासा प्रभावित किया है. आगामी T20 वर्ल्ड कप में ट्रस्टन स्टब्स साउथ अफ्रीकी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. ट्रस्टन स्टब्स के बारे में ऐसा माना जाता है कि वह तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों पर भी आसानी से बड़े शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ट्रस्टन स्टब्स साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट और फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं या नहीं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup: बल्लेबाज के तौर पर बेन स्टोक्स को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, जोस बटलर ने बताई क्या होगी भूमिका


Watch: 'प्यार मत करना, दिल टूट जाता है...', टी20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने दी सलाह, देखें वायरल वीडियो