PKL 2021 Tamil Thalaivas vs UP Yoddha Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग में आज तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) की भिड़ंत यूपी योद्धा (UP Yoddha) से होगी. इस सीजन में दोनों ही टीमें कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सकी हैं. यूपी योद्धा 47 पॉइंट के साथ 7वें स्थान पर है तो तमिल थलाइवाज 45 अंक के साथ 8वें नंबर पर काबिज है.


यूपी ने अपने 17 मैचों में से केवल 6 में जीत हासिल की है. टीम को पिछले 5 मुकाबलों में भी केवल एक मैच में जीत नसीब हुई है. इस सीजन में टीम को कुल 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. यूपी के 3 मैच टाई भी हुए हैं. उधर, तमिल थलाइवाज को 17 मैचों में 5 जीत और 6 हार मिली है. टीम के 6 मुकाबले टाई भी रहे हैं. थलाइवाज को अपने पिछले दोनों मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है. आज इन दो टीमों की भिड़ंत कब और कहां देखना है, यहां पढ़ें..


1. प्रो कबड्डी लीग में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और यूपी योद्धा (UP Yoddha) का मुकाबला कब है?
यह मुकाबला आज (9 फरवरी) शाम 07.30 बजे है.


2. मैच कहां हो रहे हैं?
प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मुकाबले शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेले जा रहे हैं.


3. मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मैच लाइव टेलीकास्ट हो रहे हैं.. इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ चैनल शामिल हैं.


4. क्या मैच को ऑनलाइन देखा जा सकता है?
हां. डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. मैच देखने के लिए एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.


5. दोनों टीमों की स्क्वॉड में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं?


यूपी योद्धा (UP Yoddha)


रेडर्स: अंकित (Ankit), गुलवीर सिंह (Gulveer Singh), जेम्स कामवेति (James Kamweti), मोहम्मद ताग़ी (Mohammad Taghi), प्रदीप नरवाल (Pardeep Narwal), साहिल (Sahil), श्रीकांत जाधव (Shrikant Jadhav), सुरेंदर गिल (Surender Gill)
डिफेंडर्स: आशु सिंह (Ashu Singh), आशीष नगर (Aashish Nagar), नितेश कुमार (Nitesh Kumar), गौरव कुमार (Gaurav Kumar), सुमित (Sumit)
ऑलराउंडर्स: गुरदीप (Gurdeep), नितिन पंवार (Nitin Panwar)


तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas)


रेडर्स: के प्रपंजन (K Prapanjan), मंजीत (Manjeet), अतुल एमएस (Athul MS), भवानी राजपूत (Bhavani Rajput)
ऑलराउंडर्स: अनवर साहिब (Anwar Saheed Baba), सौरभ तानाजी (Sourabh Tanaji Patil), सागर कृष्णा (Sagar B Krishna), संथापनसेल्वम (Santhapanaselvam)
डिफेंडर्स: सागर (Sagar), हिमांशु (Himanshu), अभिषेक (M. Abishek), मोहम्मद तुहिन (Mohammad Tuhin Tarafder), सुरजीत सिंह (Surjeet Singh), मोहम्मद तरफडे (Mohammad Tuhin Tarafde)


यह भी पढ़ें..


U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार


U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर