IND VS WI ODI Series: भारत-वेस्टइंडीज (India-West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया (Team India) को 6 विकेट से जीत मिली थी. अब भारतीय टीम दूसरा वनडे जीतकर इस साल की पहली सीरीज अपने नाम करने उतरेगी. इससे पहले इस साल भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.


बैटिंग ऑर्डर पर टिकी है नजरें
इस मैच में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहने वाले लगभग सभी खिलाड़ी इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं. केएल राहुल टीम से जुड़ चुके हैं और कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके शिखर धवन और श्रेयस अय्यर भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए पूरी तरह फिट हैं. इनके साथ ही टीम इंडिया की स्क्वॉड में बाद में जोड़े गए मयंक अग्रवाल भी अपना क्वारंटीन खत्म कर चुके हैं. फिर ईशान किशन भी मौजूद हैं. ऐसे में रोहित, विराट, सूर्यकुमार, दीपक हुड्डा और ऋषभ के साथ बाकी 2 खिलाड़ी कौन होंगे और बैटिंग ऑर्डर में क्या फेरबदल होंगे, यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा.


दूसरे वनडे में भी कमाल दिखाएंगे भारतीय स्पिनर
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले वनडे में टीम इंडिया के स्पिनर्स ने दमदार प्रदर्शन किया था. वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने मिलकर 7 विकेट चटकाए थे. सीरीज का दूसरा वनडे भी यहीं खेला जाना है. ऐसे में इस मैच में भी स्पिनर्स बड़ी भूमिका में दिख सकते हैं. संभव है कि शार्दुल या सिराज की जगह टीम मैनेजमेंट एक और स्पिनर कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करे.


वेस्टइंडीज में है वापसी का दमखम
पहले वनडे में पूरी तरह समर्पण कर चुकी विंडीज टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम को सीरीज में वापसी कराने का माद्दा रखते हैं. हाल ही में इस टीम ने इंग्लैंड को 3-2 से टी-20 सीरीज में मात दी थी. इंग्लैंड को हराने वाले कई खिलाड़ी इस वनडे टीम में शामिल हैं. विंडीज टीम को सबसे ज्यादा उम्मीदें जेसन होल्डर, निकोलस पुरन और शाई होप से होंगी.


यह भी पढ़ें..


U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार


U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर