Mohammad Hafeez PCB: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की टेक्निकल कमेटी से इस्तीफा दे दिया. हफीज ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. हाल ही में एशिया कप 2023 के परफॉर्मेंस को लेकर रिव्यू मीटिंग हुई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी के चीफ सिलेक्टर इंजमाम-उल-हक टीम के प्रदर्शन से नाखुश हैं. विश्व कप 2023 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े बवाल की आशंका है.

हफीज ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए फैंस को इस्तीफे की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''मैंने पाकिस्तान की टेक्निकल कमेटी को छोड़ने का फैसला किया है. मैं ऑनररी मेंबर था. मैं जाका अशरफ को धन्यवाद कहना चाहूंगा. उनकी वजह से यह मौका मिला. जाका अशरफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जब भी मेरे सुझाव की जरूरत रहेगी, उपलब्ध रहूंगा. पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी शुभकामनाएं. पाकिस्तान जिंदाबाद.''

पाकिस्तान का एशिया कप 2023 में प्रभावी प्रदर्शन नहीं रहा. टीम सुपर फोर मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वह फाइनल तक नहीं पहुंच सकी. दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक पीसीबी ने इसको लेकर रिव्यू मीटिंग की थी. इसमें पीसीबी के अध्यक्ष जाका अशरफ, कप्तान बाबर आजम, उप कप्तान शादाब खान और मिस्बाह उल हक के साथ मोहम्मद हफीज मौजूद थे. विश्व कप 2023 से ठीक पहले पीसीबी में हलचल तेज हो गई है. हफीज का इस्तीफ देना इस बात का संकेत है कि बोर्ड में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

यह भी पढ़ें : Pakistan Squad World Cup 2023: चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हुए नसीम शाह, हसन अली को मिली एंट्री