Shaheen Afridi vs Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, शाहीन अफरीदी की जगह बाबर आजम फिर कप्तान बनाया गया, लेकिन विवादों का दौर लगातार जारी है. शाहीन अफरीदी को कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया, जिसके बाद तेज गेंदबाज ने बाबर आजम के समर्थन में कोई बयान देने से साफ मना कर दिया. लिहाजा, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इमरजेंसी मीटिंग बुलानी पड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तानी से बर्खास्त होने के बाद शाहीन अफरीदी बेहद खफा हैं.


शाहीन अफरीदी कप्तानी छीनने के बाद बेहद नाराज हैं!


दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर शाहीन अफरीदी के हवाले से कहा गया कि वह बाबर आजम के कप्तान बनने का समर्थन करते हैं. लेकिन अब इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. शाहीन अफरीदी से जुड़े सूत्रों का मानना है कि शाहीन अफरीदी के हवाले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जो कहा गया है कि वह सही नहीं है, यानी शाहीन अफरीदी कप्तानी छीनने के बाद बेहद नाराज हैं. हालांकि, अब शाहीन अफरीदी का अगला कदम क्या होगा कि इस पर लगातार कयास लग रहे हैं.


पाकिस्तान क्रिकेट के चैयरमैन मोहसिन नकवी से मिलेंगे शाहीन अफरीदी


ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को शाहीन अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट के चैयरमैन मोहसिन नकवी से मुलाकात करेंगे. मोहसिन नकवी से मिलने के बाद शाहीन अफरीदी अपना रूख साफ करेंगे. वहीं, इस बैठक के बाद अहम फैसला संभव है. बताते चलें कि वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया. बाबर आजम की जगह शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया, लेकिन महज 5 महीने बाद ही तेज गेंदबाज से कप्तान छीन गई. इसके बाद फिर बाबर आजम को कप्तान बनाया गया. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग में शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. लिहाजा, इस तेज गेंदबाज को कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया, मोहसिन खान समेत इन खिलाड़ियों को किया शामिल


क्या MS Dhoni को ऊपर बैटिंग करने आना चाहिए? माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ ने दिया हैरान करने वाला जवाब