Michael Clarke & Steve Smith On MS Dhoni: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हराया. इस तरह ऋषभ पंत की टीम को सीजन की पहली जीत मिली. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को 3 मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेन्द्र सिंह धोनी ने 16 गेंदों पर 37 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. अब लगातार सवाल उठ रहा है कि क्या महेन्द्र सिंह धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करने आना चाहिए था? इस सवाल का जवाब दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ ने


'फैंस चाहते हैं कि वह महेन्द्र सिंह धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करते देखें'


स्टीव स्मिथ ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करने आना चाहिए. मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, उन्हें देखना वाकई शानदार मजेदार था. लेकिन रवीन्द्र जडेजा गेंद को अच्छी तरह खेल नहीं पा रहे थे, गेंद उनके बैट के बीचों-बीच नहीं आ रही थी. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने महेन्द्र सिंह धोनी के सामने अच्छी लेंग्थ पर गेंदबाजी की. मेरा मानना है फैंस चाहते हैं कि वह महेन्द्र सिंह धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करते देखें.


'महेन्द्र सिंह धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करने नहीं आना चाहिए'


लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क अलग राय रखते हैं. माइकल क्लार्क का मानना है कि महेन्द्र सिंह धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करने नहीं आना चाहिए, उन्हें उस जगह ही बल्लेबाजी करना चाहिए, जहां वह कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि फैंस चाहते हैं कि महेन्द्र सिंह धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सबने महेन्द्र सिंह धोनी के करियर को देखा है, वह इस वक्त अपने करियर के ढ़लान पर हैं, मुझे नहीं लगता कि कैप्टन कूल को बल्लेबाजी करने ऊपरी क्रम में आना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: रवि शास्त्री ने उम्र को लेकर मारा ताना, फिर मोहित शर्मा ने दे डाला मुंहतोड़ जवाब


MI vs RR Head To Head: मुंबई पहली जीत के लिए बेकरार, राजस्थान विनिंग हैट्रिक के करीब; जानें किसका पलड़ा भारी