Asia Cup Schedule: बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एशिया कप को लेकर विवाद बना हुआ है. एशिया कप 2023 पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर यू टर्न लिया है. वहीं, इस बाबत हालात पर बात करने और मसले को सुलझाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जाका अशरफ और बीसीसीआई सचिव जय शाह के बीच बातचीत होगी. दरअसल, पिछले दिनों जाका अशरफ पीसीबी के नए चीफ बने. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि वह एशिया कप के प्रस्तावित शेड्यूल से खुश नहीं है. एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे, लेकिन पीसीबी की नई डिमांड है कि टूर्नामेंट के सारे मुकाबले पाकिस्तानी सरजमीं पर खेले जाएं.


एशिया कप के शेड्यूल का कब होगा एलान?


ऐसा माना जा रहा था कि इस सप्ताह एशिया कप का शेड्यूल जारी किया जा सकता है, लेकिन अब जय शाह और जाका अशरफ के बीच मीटिंग के बाद शेड्यूल का एलान संभव है. वहीं, पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर दिया है. जबकि एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल का सुझाव पीसीबी के तत्कालीन चीफ नजम सेठी का ही था, लेकिन अब पीसीबी ने अपने फैसले पर यू टर्न ले लिया है. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा कि चूंकि पाकिस्तान एशिया कप 2023 का मेजबान है, इसलिए टूर्नामेंट के सारे मुकाबले पाकिस्तानी सरजमीं पर खेले जाने चाहिए.


'एशिया कप के लिए भारत को न्यूट्रल वेन्यू चाहिए, तो फिर...'


पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने साफ तौर पर कहा कि वह हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते. लेकिन भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो फिर पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एशिया कप के लिए भारत को न्यूट्रल वेन्यू चाहिए, तो फिर वर्ल्ड कप के लिए हमें भी न्यूट्रल वेन्यू चाहिए.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी पाकिस्तान टीम? पाक खेल मंत्री बोले- अगर भारत एशिया कप खेलने नहीं आया तो...


Ashes 2023: हेडिंग्ले में दिखा बैजबॉल का दबदबा, इंग्लैंड ने टेस्ट में दिखाया वनडे का खेल, तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल