Mark Butcher And Kumar Sangakkara On David Warner: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का तीसरा मैच लीड्स में खेला जा रहा है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन क्या डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट का वक्त आ गया है? दरअसल, इस सवाल का जवाब दिया है श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्क बुचर ने... कुमार संगकारा ने डेविड वॉर्नर के खराब फॉर्म की तुलना अपने वक्त से की. उन्होंने कहा कि मुझे जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ खेलने में काफी परेशानी होती थी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की चुनौतियों से निपटने का महज एक तरीका है, वह है नेट्स में अपनी कमियों पर काम करना.


क्या डेविड वॉर्नर के तकनीक में खामी है?


कुमार संगकारा के बयान पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर ने कहा कि आपके और डेविड वॉर्नर के अप्रोच में काफी फर्क है. उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर गेंद को जोर से मारने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी के वक्त काफी रिलेक्स रहते हैं. वह गेंद को अपने पास आने का मौका देते हैं, लेकिन अगर गेंद में थोड़ी सी भी मूवमेंच होती है तो फिर दिक्कतें खड़ी हो जाती है. हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि डेविड वॉर्नर की एक खासियत है, कि वह आक्रामक खिलाड़ी हैं, वह गेंदबाजों के खिलाफ शॉट लगाना पसंद करते हैं.


डेविड वॉर्नर शानदार खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन अब...


उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों डेविड वॉर्नर ने अपने बयान में कहा था कि वह कब तक टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगे? डेविड वॉर्नर ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा, उस मैच के बाद टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दूंगा. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट में संभवतः डेविड वॉर्नर को मौका नहीं मिलेगा. मार्क बुचर कहते हैं कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि डेविड वॉर्नर शानदार खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन अब मेरा मानना है कि इस खिलाड़ी का वक्त निकल गया है.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी पाकिस्तान टीम? पाक खेल मंत्री बोले- अगर भारत एशिया कप खेलने नहीं आया तो...


INDW vs BANW: पहले टी20 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को रौंदा, कप्तान हरमनप्रीत ने जड़ा तूफानी अर्धशतक