Pakistan Vs New Zealand: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 अप्रैल से खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को इस टीम में शामिल किया गया है. दोनों ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले पर यू-टर्न लिया था. 


तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों का जून में खेले जाने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलना तय हो गया है. 


वहीं एक बार फिर बाबर आजम को पाकिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. बाबर ने 2023 वनडे विश्व कप के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. साथ ही UAE को छोड़ पाकिस्तानी कैंप में शामिल हुए उस्मान खान को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाक टीम में शामिल किया गया है. 


न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान और ज़मान खान. 


पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल


पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इसी महीने पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. ये 5 मुकाबले 18 से 27 अप्रैल के बीच खेले जाएंगे. टी20 सीरीज का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में, दूसरा टी20 मैच 20 अप्रैल और तीसरा टी20 मैच 21 अप्रैल को रावलपिंडी में ही खेला जाएगा. इसके बाद चौथा टी20 25 अप्रैल और पांचवां व अंतिम टी20 27 अप्रैल को लाहौर में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड टीम का पाकिस्तान में आगमन 14 अप्रैल को होगा, जिससे दोनों टीमों को अभ्यास के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा. ये पिछले 17 महीनों के अंदर तीसरा मौका होगा जब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में खेलने आएगी.